मंत्रिमंडल से हटाए जा सकते हैं पार्थ चटर्जी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाने की अटकलें तेज हो गई हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।
सूत्रों ने दावा किया है कि बैठक में पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्री के पद से मुक्त किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब मंत्रिमंडल की बैठक में पार्थ चटर्जी मौजूद नहीं रहेंगे। अमूमन ऐसा होता रहा है कि बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करती हैं और पार्थ चटर्जी बैठक में हुए फैसलों और चर्चा के बारे में मीडिया से मुखातिब रहते हैं लेकिन इस बार वह खुद खबरों की सुर्खियों में हैं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार होने के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाने का दबाव विपक्ष लगातार बना रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाने की मांग कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी और माकपा के नेता भी लगातार ऐसी मांग कर रहे हैं इसलिए मंत्रिमंडल की बैठक पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।