कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति धांधली मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक और ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। कसबा के राजडांगा इलाके में इच्छे इंटरटेनमेंट के नाम से एक कंपनी का दफ्तर है जिसकी मालकिन अर्पिता मुखर्जी है और पार्थ चटर्जी भी उसमें साझेदार हैं। इसी एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले पार्थ चटर्जी की अध्यक्षता वाले नाकतला उदयन संघ क्लब की पूजा का विज्ञापन बनाया जाता था। दावा है कि इंटरटेनमेंट कंपनी में भी शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के जरिए ली गई घूस की राशि का निवेश किया गया है। वहां तलाशी के दौरान कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं। यह भी पता चला है कि इस दफ्तर में भी पार्थ चटर्जी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।
ईडी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया है कि दोपहर के समय यहां छापेमारी की गई। गत शुक्रवार को पार्थ चटर्जी के घर तलाशी अभियान के दौरान वहां से अर्पिता मुखर्जी की इस एंटरटेनमेंट कंपनी के दस्तावेज बरामद हुए थे जिसमें पार्थ की हिस्सेदारी की जानकारी मिली थी। उसके बाद आज यहां छापेमारी की गई है। इसके पहले सुबह के समय ईडी अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया में अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया।