हावड़ा : कोरोना, मानसून के साथ-साथ अब हावड़ा जिला डेंगू का भी प्रकोप झेल रहा है। नगर निगम की ओर से बताया गया है कि जनवरी से अब तक हावड़ा नगर निगम अंतर्गत इलाकों में कुल 40 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से वार्ड नम्बर 15 और 16 में ही संक्रमितों की संख्या 30 है।
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए नगर निगम में बैठक बुलाकर स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल विभिन्न घरों में जाकर जांच करने के निर्देश दिया गया है। इस बात पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है कि कहीं भी पानी जमा न हो। नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक उत्तरी हावड़ा में पिलखाना सेकेंड बाइलेन, सनातन मिस्त्री लेन जैसे इलाकों में डेंगू बढ़ रहा है। उन इलाकों में डेंगू के खात्मे के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।