कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली के नए नए मामले उजागर हो रहे हैं। प्राथमिक, ग्रुप सी, ग्रुप डी और 11वीं 12वीं के बाद अब नौवीं दसवीं श्रेणी में भी शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली के आरोप सामने आए हैं। गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को इस बारे में कोर्ट में याचिका लगाने की अनुमति दे दी है। आरोप है कि नौंवी-दसवीं श्रेणी में शिक्षक के तौर पर उन लोगों की नियुक्ति हुई जिनका मेरिट लिस्ट में कहीं कोई नाम नहीं था।
हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने एसएससी को राज्य के स्कूलों में कक्षा 9-10 के शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट सूची प्रकाशित करने के लिए कहा था। हालांकि, यह सूची पिछली सूची से थोड़ी अलग थी। कोर्ट ने सूची में मेरिट के नाम के साथ-साथ उनके द्वारा प्राप्त अंकों के प्रकाशन के लिए कहा था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सूची जारी की गई है। उस सूची के प्रकाशित होते ही शिक्षकों की नियुक्ति में नई अनियमितता की शिकायतें मिलने लगीं। नौकरी प्रार्थियों ने गुरुवार को कोर्ट को बताया कि नौवीं-दसवीं भर्ती के मामले में भी कई ऐसे लोगों को नौकरी मिली है जिनके नाम मेरिट लिस्ट में नहीं थे। जल्द ही इससे जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होने की संभावना है।ca