कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है। ईडी की ओर से गुरुवार को दावा किया गया है कि पार्थ चटर्जी ने पूछताछ कर रहे ईडी अधिकारियों को बाहर देख लेने की धमकी दी है। इसके अलावा राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। हालांकि उनकी करीबी मित्र अर्पिता मुखर्जी जांच में कुछ सहयोग कर रही हैं जिसके बाद से ही ईडी ने करोड़ों रुपये बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को करीब 27 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। तब से ईडी उनसे लगातार पूछताछ कर रहा है। लगातार पूछताछ के बाद भी पूर्व शिक्षा मंत्री की ओर से कोई विशेष जानकारी नहीं मिल रही है।
ईडी के अनुसार पार्थ चटर्जी के पास से अर्पिता के नाम पर लिखे कुछ दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा उनके पास से कई संगठनों के नाम पर बने दस्तावेज और टेट के कई रिज़ल्ट मिले हैं।