कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 4 अगस्त को दिल्ली पहुंच रही हैं। अपने चार दिवसीय दिवसीय यात्रा के दौरान ममता नीति आयोग के कार्यक्रम में शामिल होंगी। ममता बनर्जी से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली में वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं।
राज्य में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले को लेकर चल रही ईडी की कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा बेहद खास माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार वह 4 अगस्त गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगी और 8 अगस्त को वापस आएंगी। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री बनर्जी दिल्ली में प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात कर सकती हैं। बंगाल में ईडी की कार्रवाई के बीच ममता की प्रधानमंत्री से संभावित मुलाकात को लेकर राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।