कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वयोवृद्ध सांसद और प्रवक्ता सौगत रॉय ने शनिवार को शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बचाव किया। उन्होंने कहा है कि बनर्जी भ्रष्टाचार के पूरे कारनामे से अनजान थीं। सौगत ने कहा कि ममता बनर्जी सहित किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा हो रहा है। जब हमें इसके बारे में पता चला तो हमने कार्रवाई की। ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया।
इसके अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा बार-बार यह दावा किया जाना कि पार्थ और अर्पिता के घर से बरामद रुपये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हैं, इस पर भी सौगत राय ने सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अगर शुभेंदु अधिकारी के पास कोई सबूत है, तो उन्हें ईडी को बताना चाहिए, मीडिया को नहीं।
रॉय का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब शुभेंदु अधिकारी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक फ्लैट से 22 करोड़ रुपये और दूसरे फ्लैट से 28 करोड़ रुपये मिलने को सिर्फ ट्रेलर बताया है।
उन्होंने ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर इशारा करते हुए ट्वीट किया कि जब तक आप माउंट बीरभूम और कालीघाट की एक झलक नहीं देख लेते, तब तक अपनी सांस रोककर रखें।