कोलकाता : सावन का महीना चल रहा है। इस दौरान बारिश खूब होती है लेकिन राजधानी कोलकाता इस महीने बारिश के लिए तरस रहा है। पिछले दो दिनों से महानगर में बारिश नहीं हुई है। हालांकि छिटपुट बारिश हुई है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में बादल छाए हैं लेकिन बरसने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसकी वजह से लोग गर्मियों से बेहाल हैं।
मौसम विभाग ने रविवार को बताया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। यहां अपेक्षित आर्द्रता अधिकतम 91 फीसदी है जिसके कारण उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। बताया गया है कि अगले सप्ताह भी तापमान में बढ़ोतरी और बारिश का मौसम इसी तरह से बना रहने वाला है।