गाड़ी से 49 लाख मिलने पर कांग्रेसी विधायकों ने दी सफाई- आदिवासियों को बांटने के लिए खरीदनी थीं साड़ियां

हावड़ा : हावड़ा जिले के पाँचला में झारखंड कांग्रेस के विधायकों की गाड़ी से मिले नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। गाड़ी से लगभग 49 लाख नगदी मिली है। पूछताछ में विधायकों ने बताया कि वह कोलकाता के बड़ाबाजार जाकर साड़ियां खरीदने जा रहे थे।

दरअसल, हावड़ा जिले में झारखंड कांग्रेस के विधायकों की गाड़ी से कैश मिलने पर पकड़ लिया गया था। इन गाड़ियों से बड़ी मात्रा में नगदी मिली थी। गाड़ियों से बरामद नोटों की गिनती पूरी कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार विधायकों की गाड़ियों से 49 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ में कांग्रेस विधायकों ने बताया कि वे कोलकाता से मंदारमनी जा रहे थे। मंदारमनी से कोलकाता के बड़ाबाजार जाकर साड़ियां खरीदने का उनका उद्देश्य था। इन साड़ियों को झारखंड में 9 अगस्त को होने वाले आदिवासी उत्सव में वितरण करना था। पुलिस के अनुसार विधायक यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि इतनी बड़ी मात्रा में नगदी लेकर क्यों आए? पुलिस ने बताया है कि जिस गाड़ी से कैश बरामद हुआ है वह नईम अंसारी के नाम पर रजिस्टर्ड है। वह बोकारो में ठेकेदार भी हैं। है।ई।

तीनों विधायक गिरफ़्तार

हावड़ा जिला पुलिस ने  इस मामले में झारखंड के तीन विधायकों समेत 5 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि विशेष सूचना मिलने पर पाँचला थाना इलाक़े में पुलिस ने एक फ़ोर्चुनर एसयूवी को रोककर तलाशी ली थी। उसमें झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायक सवार थे। मशीन मँगवाकर नोटों की गिनती की गयी। नकद के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने इन तीनों विधायकों समेत उक्त वाहन में सवार 5 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। कांग्रेस ने इस मामले में अपने तीनों विधायकों को पार्टी से सस्पेंड करने की घोषणा की है।

पार्टी ने तीनों विधायकों को किया सस्पेंड

झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायकों को पार्टी ने सस्पेंड करने की घोषणा की है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी अविनाश पांडे ने पार्टी के इस फ़ैसले की जानकारी दी। पार्टी को प्रथम दृष्टया यह लगता है कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए इन तीनों विधायकों ने बीजेपी से रुपये लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *