कोलकाता : महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के घर पर रविवार को तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी और उनसे पूछताछ करने पर तृणमूल कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
रविवार को तृणमूल के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने ईडी कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा है कि विपक्ष की एकजुटता को कमजोर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम लोगों ने देखा है कि कैसे राष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र की सरकार गिरा दी गई। महाराष्ट्र के विधायकों को पहले गोवा उसके बाद वहां से सुदूर असम के होटल में ले जाकर बंधक बनाए गए। हम लोग बार-बार कहते रहे हैं कि विपक्ष की एकजुटता को कमजोर करने के लिए सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की एक ही नीति रही है लोकसभा या विधानसभा चुनाव हो या राष्ट्रपति चुनाव, उसमें राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ऐसे कई लोग हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं लेकिन केंद्रीय एजेंसियां उनके खिलाफ कुछ नहीं करतीं। उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में रविवार तड़के शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत के घर ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की है।