हुगली : हुगली जिले के डानकुनी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पूरे राज्य में बनर्जी और चटर्जी का ज्वाइंट वेंचर चल रहा है। हावड़ा में बरामद रुपयों के सवाल पर शुभेंदु ने कहा कि इसका जवाब कांग्रेस पार्टी के नेता ही दे सकते हैं, भारतीय जनता पार्टी को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ती।
पार्थ चटर्जी के मामले पर टिप्पणी करते हुए शुभेंदु ने कहा कि उनको दल से निकालकर भी तृणमूल कांग्रेस उनसे अलग नहीं हो सकती। ममता बनर्जी के निर्देश पर भाइपो ने उन्हें पैसे रखने को दिए थे। ममता बनर्जी ही अपा (अर्पिता- पार्थ) सिंडिकेट की मालकिन थीं, भाईपो निर्देश देते थे। पूरे राज्य में इनके कई कलेक्टर थे। हुगली जिला में गोघाट के पूर्व विधायक मानस मजूमदार, बलागढ़ के शांतनु बनर्जी इस सिंडिकेट के कलेक्टर थे। पूर्व विधायक श्याम मुखर्जी ने विनय मिश्रा के माध्यम से 12 करोड़ रुपये इस सिंडिकेट में दिए थे।
उल्लेखनीय है कि एसएससी भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद से विपक्ष लगातार हमले कर रहा है। ईडी ने पार्थ-अर्पिता के कई खातों को फ्रीज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार उन खातों से 8 करोड़ रुपये की बरामदगी की गई है।