बैरकपुर : श्री शम्भूनाथ परिचालना समिति एवं संयुक्त समिति द्वारा बैरकपुर के श्री शम्भुनाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति श्रावण की तीसरी सोमवारी को दक्षिणेश्वर के गंगा घाट से एक दिवसीय कॉंवड़ यात्रा व जलाभिषेक का आयोजन किया गया। इसमें बैरकपुर क्षत्रिय समाज, भारत क्षत्रिय समाज एवं शिवशक्ति कॉंवड़िया श्रीराम ज्योति मिशन – बैरकपुर के संयुक्त तत्वावधान में कॉंवड़ियों की सेवा हेतु एक विशाल सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर द्वारा संस्था के प्रमुख मनोज सिंह आदर्श के नेतृत्व में कॉंवड़ियों को जल, चाय, बिस्कुट, शिकंजी, घुघनी और आइस क्रीम का नि:शुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर भारत क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, अध्यक्ष रणधीर सिंह, प्रह्लाद सिंह, पारसनाथ सिंह, मनोज कुमार सिंह (संयोजक), राजा बाबू सिंह, राम बाबू सिंह, रबिन्द्र सिंह ‘दिपक’, कृष्णा सिंह, भरत सिंह, तेज प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, नन्द जी सिंह, शैलेष सिंह, रत्नेश सिंह (गुड्डु), कृष्ण बिहारी सिंह, कैप्टन के सी सिंह, लोकनाथ पाण्डे, दीपक दास, राजकुमार वर्णवाल, रुद्र प्रताप आदर्श, रित्विक राज वगैरह उपस्थित थे।