हावड़ा : हावड़ा ग्रामीण के पांचला थाना इलाक़े में पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायक एक होटल में ठहरे थे लेकिन उस होटल के रजिस्टर में उनका नाम दर्ज नहीं था।
हावड़ा ग्रामीण पुलिस के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि झारखंड के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कश्यप और नमन दीक्षित कोलकाता के सदर स्ट्रीट में एक होटल में ठहरे हुए थे लेकिन उस होटल के रजिस्टर में उनके नाम का उल्लेख ही नहीं है। अब सीआईडी के अधिकारियों ने होटल से सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि शनिवार को 3:08 बजे होटल के 106 नंबर कमरे में तीनों कांग्रेस के विधायक गए थे। उसके बाद 3:14 बजे तीनों होटल से निकल गए थे। पुलिस के अनुसार होटल मैनेजर ने बताया है कि तीनों होटल में आए थे और शौचालय का इस्तेमाल करना चाहा था। होटल मालिक के साथ उनका परिचय था, इसलिए रजिस्टर में उनका नाम नहीं लिखा गया है।
उल्लेखनीय है कि हावड़ा में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों का उनकी गाड़ी से 48 लाख रुपये नकद मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद तीनों विधायकों को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच राज्य के सीआईडी को सौंप दी गई है। झारखंड में इस बात की चर्चा चल रही है कि तीनों सरकार गिराने के इरादे से रुपये लेकर आ रहे थे। यह रुपये असम से उन्हें दिए जाने की भी अटकलें लग रही हैं।