बरानगर में अर्पिता के पार्लर में ईडी का छापा
कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद से ईडी लगातार राज्य के कई इलाकों में छापेमारी कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ईडी के अधिकारी उत्तर 24 परगना के बरानगर में अर्पिता के नेल आर्ट शॉप पहुंचे। दुकान का शटर बंद था जिसे खोलने के लिए ईडी अधिकारियों ने चाबी वाले को बुलाया। उसकी मदद से दुकान का ताला खोला गया है। यहां ईडी के अधिकारी तलाशी अभियान चला रहे हैं। बगल में एक बैंक है। पता चला है कि अर्पिता जब भी नेल आर्ट शॉप में आती थी तब बैंक में जाती थी। इसलिए ईडी के अधिकारी बैंक के अंदर गए हैं और सुरक्षाकर्मियों के अलावा अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।