पार्थ और अर्पिता की नई कंपनी का पता चला, रजिस्टर्ड हैं 4 फ्लैट

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के साझा मालिकाने वाली एक और कंपनी का पता चला है। इसका नाम अपा यूटिलिटीज है। इसी के नाम पर बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में एक मंजिला बांग्ला वाला गेस्ट हाउस भी है। इसके पहले इनके नाम पर दो फर्जी कंपनियां मिली थीं। बुधवार को ईडी अधिकारियों ने अपा गेस्ट हाउस में छापेमारी की है।

दूसरी तरफ अर्पिता और पार्थ को कोर्ट में पेश किया गया जहां ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि अपा यूटिलिटिज प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी के बारे में जानकारी मिली है जिसमें पार्थ और अर्पिता आधे-आधे के हिस्सेदार हैं। इसी कंपनी के नाम पर 4 फ्लैट भी खरीदे गए हैं। अधिवक्ता ने बताया कि दोनों के नाम पर अभी तक 9 फ्लैटों की जानकारी मिल चुकी है। इनमें से 5 फ्लैट अर्पिता के नाम पर हैं जबकि बाकी के 4 अपा यूटिलिटीज नाम की कंपनी के नाम हैं। न्यायालय में पेशी के दौरान ईडी ने अर्पिता को और तीन दिनों के लिए और पार्थ को चार दिनों के लिए हिरासत में लेने की मांग की।
कोर्ट ने उन्हें और दो दिनों के लिए ईडी के रिमांड में भेज दिया।
ईडी ने बताया कि दोनों से और पूछताछ बाकी है। इसके अलावा पार्थ पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया और कहा है कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *