नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस एन वी रमना ने अगले चीफ़ जस्टिस के रूप में जस्टिस यू यू ललित के नाम की सिफ़ारिश की है। जस्टिस ललित के नाम को केंद्रीय क़ानून मंत्रालय से हरी झण्डी दी गयी है जिसके बाद चीफ़ जस्टिस ने सिफ़ारिश की है। अब राष्ट्रपति की सहमति मिलने की औपचारिकता बाक़ी है। जस्टिस ललित सुप्रीम कोर्ट में दूसरे सीनियर जस्टिस हैं। चीफ़ जस्टिस रमना का कार्यकाल 26 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। देश के 49वें चीफ़ जस्टिस के रूप में जस्टिस ललित 27 अगस्त को शपथ लेंगे। जस्टिस ललित ट्रिपल तलाक़ को अवैध और असंवैधानिक करार देने जैसे ऐतिहासिक निर्णय सुनाने वाले बेंच में शामिल रहे थे।