कोलकाता : कोलकाता में डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है। कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 83 अंतर्गत कालीघाट इलाके में एक 12 वर्षीय बच्चे की डेंगू से मौत हुई है। मृतक का नाम विशाख मुखर्जी है। वह आठवीं कक्षा का छात्र था।
बताया गया है कि 47 नंबर माहिम हलदर स्ट्रीट निवासी विशाख मुखर्जी को उसके परिवार के सदस्यों ने डेंगू के लक्षणों के साथ बाईपास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय पार्षद प्रबीर मुखर्जी ने कहा है कि घटना दुखद है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में डेंगू से और 22 लोग पीड़ित हैं। घटना के बाद नगर स्वास्थ्य विभाग और कचरा सफाई विभाग की टीम उक्त इलाके में पहुंची है।