विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देंगे पार्थ चटर्जी

कोलकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देंगे। इसकी पुष्टि पार्थ चटर्जी की वकील सुकन्या विश्वास ने की है।

प्रेसिडेंसी जेल में उनसे मुलाकात के बाद रविवार को वकील सुकन्या विश्वास ने पार्थ चटर्जी के विधानसभा की सदस्यता छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि पार्थ चटर्जी इस्तीफा नहीं देंगे, वह विधायक बने रहना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 5 अगस्त को विधायक पार्थ के वकील ने कहा था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके मुवक्किल विधानसभा की सदस्यता छोड़ देंगे। विश्वास ने कहा कि ईडी के कथनानुसार पार्थ प्रभावशाली व्यक्ति हैं और जांच पर पड़ सकता हैं। इस पर हमने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो पार्थ विधानसभा से इस्तीफा दे सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ प्रेसिडेंसी जेल में जमीन पर रात बिताने के बाद आखिरकार डॉक्टर की सलाह पर पार्थ चटर्जी को चौकी मिल गई है। उन्हें बाकी कैदियों की तरह अब जमीन पर नहीं सोना पड़ेगा। पार्थ ने जेल अस्पताल के डॉक्टर से अपनी शारीरिक समस्याओं से अवगत कराया था। बाद में डॉक्टर की सलाह पर प्रेसिडेंसी जेल प्रशासन ने पार्थ चटर्जी को चौकी मुहैया करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *