एनआईए ने दिल्ली से आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली में तलाशी अभियान चलाकर बाटला हाउस निवासी मोहसिन अहमद को आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जांच एजेंसी के अनुसार उसने 6 अगस्त को बाटला हाउस के जोगाबाई एक्सटेंशन में रह रहे मोहसिन अहमद के आवासीय परिसरों की तलाशी ली और बाद में उसे आईएसआईएस की ऑनलाइन और ऑन-ग्राउंड गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहसिन अहमद आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है।

मोहसिन को भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है। वह आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इन पैसों को सीरिया और अन्य जगहों पर क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भेज रहा था।

मोहसिन बिहार से ताल्लुक रखता है और काफी समय से दिल्ली में रह रहा था। शनिवार की रात उसकी पहचान की गई और उसे उठाया गया और पूछताछ के लिए एनआईए मुख्यालय लाया गया।

एनआईए ने 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए और 153बी और यूए (पी) एक्ट की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *