कहा, वरिष्ठ अधिकारी करते थे प्रताड़ित
कोलकाता : कोलकाता के इंडियन म्यूजियम में शनिवार को हुई फायरिंग की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है। इस गोलीकांड में सीआईएसएफ के एएसआई रंजीत कुमार सारंगी की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर घोष घायल हो गए थे।
शनिवार की शाम 43 वर्षीय हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार मिश्रा अचानक 15 राउंड फायरिंग करते हुए सीआईएसएफ की बैरक में घुस गए थे। मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को गिरफ्तार जवान ने पुलिस के समक्ष चौंकाने वाला बयान दिया है।
बयान के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारी अक्षय कुमार मिश्रा को पिछले दो महीने से परेशान कर रहे थे। सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर घोष उन्हें नियमित तौर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इसे सहन करने में असमर्थ होकर गोली मारनी पड़ी। शनिवार की शाम को मिश्रा ने भारतीय संग्रहालय स्थित सीआईएसएफ बैरक पर एके-47 राइफल से 15 राउंड फायरिंग की। अक्षय कुमार ने उस कार को निशाना बनाया जिसमें सुबीर घोष यात्रा कर रहे थे। शनिवार की रात फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। गिरफ्तार जवान को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। अक्षय कुमार मिश्रा को मैराथन पूछताछ के बाद रविवार को स्वास्थ्य जांच के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।
इधर गोलीबारी के बाद संग्रहालय परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोलकाता पुलिस की क्यूआरटी वैन को तैनात किया गया है। कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि करीब 15 राउंड फायरिंग की गई। हत्याकांड शाखा के ओसी वीरेश्वर चटर्जी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मौके का निरीक्षण कर रही है। हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार मिश्रा ने अंधाधुँध फायरिंग शुरू कर दी। सीआईएसएफ के एएसआई रंजीत कुमार सारंगी की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर घोष घायल हैं।