कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से मुलाकात की। विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय में जाकर आंदोलनकारियों के 8 प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे तक हुई बैठक के बाद बाहर निकले इन लोगों ने बताया है कि बैठक काफी सकारात्मक रही है और बातचीत भी सफल रही है। इन लोगों ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि मेधा तालिका में जिन लोगों के नाम हैं उन सभी को नौकरी देने की व्यवस्था की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गांधी मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मुलाकात की थी। तब अभिषेक के साथ शिक्षा मंत्री भी मौजूद थे। आंदोलनकारियों को अभिषेक ने आश्वस्त किया था कि कानूनी नियम अनुसार जिन लोगों को भी नौकरी मिलनी चाहिए उन सभी को नौकरी मिलेगी।