कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी दोनों जेल में बंद हैं। दोनों को अलग-अलग जेल में रखा गया है। पार्थ प्रेसिडेंसी में हैं जबकि अर्पिता अलीपुर महिला जेल में है। इस बीच सूत्रों ने बताया है कि जेल में भी पार्थ चटर्जी को अर्पिता की चिंता सता रही है। उन्होंने अपने अधिवक्ताओं से अर्पिता की खोज खबर ली है। सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने अपने अधिवक्ताओं से अर्पिता की सेहत और जेल में हो रही सुविधा-असुविधा के बारे में पूछा है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि उनसे मुलाकात होती रहनी चाहिए।
बहरहाल दोनों को इसके पहले जब ईडी अधिकारियों ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की थी तो पार्थ ने अर्पिता को पहचानने से इनकार कर दिया था। हालांकि दोनों की संयुक्त संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं और एक दर्जन से अधिक मकानों के मालिकाना हक दोनों के नाम पर हैं।
दावा है कि दोनों पिछले एक दशक से करीबी में हैं और लगातार एक-दूसरे के साथ घूमते-फिरते और वक्त बिताते रहे हैं। अर्पिता के घर से 50 करोड़ नगद, चार करोड़ 31 लाख के गहने, 20 मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा मिले हैं।