कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की हाल की घटनाओं को देखने के लिए अधिकारियों ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से विश्वविद्यालय परिसर में वामपंथी छात्र संगठनों एसएफआई और आईसी के साथ तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के बीच झड़प चल रही हैं। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि टीएमसीपी के दो नेताओं ने एक एसएफआई समर्थक छात्र को मध्यमग्राम स्थित उसके घर जाकर धमकाया है। एक फेसबुक पोस्ट को डिलीट करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की गई। हालांकि, वह इसके लिए राजी नहीं हुए। विश्वविद्यालय परिसर में वामपंथी छात्राओं से छेड़छाड़ की भी शिकायतें मिली हैं। टीएमसीपी ने भी वामपंथी छात्रों पर आरोप लगाया है। इन सब घटनाओं की वजह से विश्वविद्यालय परिसर में पिछले कुछ समय से तनाव है। इसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए हैं और इसके लिए जांच कमेटी बनाई गई है।
कमेटी विस्तार से जांच करेगी कि 200 साल पुराने इस पारंपरिक शिक्षण संस्थान में इतनी अशांति क्यों हो रही है। अधिकारियों ने कमेटी को बहुत जल्द काम शुरू करने के आदेश दिए हैं। कमेटी का गठन भूगोल विभाग के प्रमुख सौमेंद्र चटर्जी के नेतृत्व में किया गया है। कमेटी में कई अन्य विभागों के प्रमुख भी हैं। डीन ऑफ स्टूडेंट्स को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर कमेटी किसी को भी फोन कर पूछताछ कर सकती है। विश्वविद्यालय के अधिकारी उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने यह विज्ञप्ति जारी की है।