कोलकाता : बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना इलाके में मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दिन बाद दुख व्यक्त किया है। राज्य सरकार मृतकों के आश्रितों को वित्तीय मदद के रूप में दो-दो लाख रुपये देगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि बीरभूम जिले में आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की भीषण दुर्घटना में मौत से मैं काफी दुखी हूं। उनके परिजनों और अपनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। पश्चिम बंगाल सरकार पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद करेगी। इसके अलावा समब्यथी योजना के तहत अंतिम संस्कार करने के लिए 20 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों का खास तौर पर ध्यान रखने वाली है।
उल्लेखनीय है कि जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत मल्लारपुर इलाके में एक बस की यात्रियों से भरे ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। यह सभी लोग खेत पर काम करके लौट रहे थे। आदिवासी दिवस के दिन हुई इस दुर्घटना में मरने वाले सभी आदिवासी थे।