बोलपुर : सीबीआई ने गुरुवार की सुबह मवेशी और कोयला तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ़्तार कर लिया। गुरुवार की सुबह क़रीब 9.45 बजे सीबीआई की टीम बोलपुर में अनुब्रत के घर पहुँची। क़रीब आधे घंटे तक इन्तज़ार करने के बाद सीबीआई की टीम भीतर घुस पायी। केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने अनुब्रत के घर को चारों तरफ से घेर लिया था।
जाँच में सहयोग न करने के आरोप में सीबीआई ने अनुब्रत को गिरफ़्तार किया है।
सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि अनुब्रत के बॉडीगार्ड सायगल हुसैन के पास करोड़ों की सम्पत्ति होने की पुष्टि हुई है। वह अनुब्रत के इशारे पर तस्करों से रुपये वसूलता था। पिछले दिनों सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में सायगल हुसैन का नाम जोड़ा था और उससे अनुब्रत के सम्बन्ध बताए थे। गुरुवार को ही सीबीआई अनुब्रत को आसनसोल कोर्ट में पेश करेगी।