कोलकाता : राजधानी कोलकाता में थाईलैंड के एक नागरिक को संदिग्ध पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया है। उसका वीजा भी एक्सपायर हो चुका है। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोलकाता पुलिस मुख्यालय से जानकारी मिली है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले विभिन्न होटलों में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान हेयर स्ट्रीट थाना इलाके के बेंटिक स्ट्रीट के एक होटल में बुधवार की देर रात करीब 2:45 बजे पुलिस ने छापा मारा था। होटल में एक व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम अजय प्रताप सिंह (55) बताया। उसके पास से जो पासपोर्ट बरामद किया गया, वह संदिग्ध है और उसका वीजा भी 17 जनवरी, 2019 कोएक्सपायर हो चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके पास से पासपोर्ट, मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 1670 रुपये नकदी भी बरामद की गयी है। अजय ने दावा किया है कि वह मूल रूप से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का निवासी है।
पुलिस के अनुसार अजय ने पूछताछ में बताया कि उसका पैतृक आवास उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है। उसके परिवार के लोग स्थाई तौर पर बैंकॉक चले गए थे और वहीं उसका जन्म हुआ था। पेश से वह एक डॉक्टर है और 2019 से भारत में रह रहा है। पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि पासपोर्ट पर लगा स्टांप फर्जी लग रहा है और उसकी भी गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।