कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर उनके लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने बताया कि आज ही से उन्होंने 7 दिनों की छुट्टी ली है। उन्होंने कहा कि मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी परेशान हूं। इसके साथ ही असुरक्षा का बोध भी हो रहा है इसीलिए सात दिनों के लिए छुट्टी लिया हूं।
दरअसल गत सोमवार के बाद बुधवार को सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को पूछताछ के लिए कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर में बुलाया था लेकिन वह नहीं आए थे। इस बीच मंगलवार को बोलपुर महकमा अस्पताल से डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनके घर गई थी और सफेद कागज पर उन्हें बेड रेस्ट का सर्टिफिकेट दिया था। बाद में बुधवार को चंद्रनाथ ने खुद ही इस बात का खुलासा किया था कि मंडल ठीक हैं और उन्हीं के कहने पर उन्हें बेड रेस्ट का परामर्श सफेद कागज पर दिया हूं। इसके बाद से लगातार उन पर सवाल खड़े हो रहे थे। दिनभर वह मीडिया में छाए रहे और गुरुवार को जब सीबीआई ने अनुब्रत को गिरफ्तार कर लिया है तब उनकी खबर ली गई तो पता चला कि वह छुट्टी लेकर एक हफ्ते के लिए अस्पताल से कहीं और चले गए हैं।