कोलकाता : शुक्रवार को सिग्नल खराब होने के कारण मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए ठप हो गई। नोआपाड़ा और दमदम के बीच मेट्रो की आवाजाही आज दोपहर में बाधित हुई। करीब 48 मिनट तक मेट्रो की आवाजाही ठप रही। इस दौरान मेट्रो कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर और गिरीश पार्क स्टेशन तक चल रही।
बताया गया है कि दक्षिणेश्वर से दमदम जाने वाली एक मेट्रो दोपहर एक बजे दमदम में प्रवेश करते समय अचानक रुक गई। जांच करने पर पता चला कि खराब सिग्नलिंग प्वाइंट के कारण मेट्रो नोआपाड़ा और दमदम के बीच फंस गई है।
मेट्रो रेल के सूत्रों के मुताबिक डाउन ट्रेन को अप लाइन से चलाने का प्रयास किया गया। मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि नोआपाड़ा और दमदम के बीच सिग्नल प्वाइंट खराब होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी। हम मेट्रो सेवाओं को सामान्य करने के लिए काम किया गया तब तक मेट्रो को अपलाइन से चलाने की कोशिश कर समस्या का समाधान किया गया। दरअसल शहर की सड़कों पर ट्रैफिक से बचने के लिए और जल्दी से गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेट्रो का कोई विकल्प नहीं है। लेकिन मेट्रो सेवाएं बाधित होने से यात्रियों को परेशानी होना स्वाभाविक है।