आम जनता को भाग लेने की अनुमति
कोलकाता : हर साल की तरह इस बार भी कोलकाता के रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा। इसके लिये सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कोरोना के चलते पिछले दो साल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आम लोगों के शामिल होने का अवसर नहीं मिल पा रहा था लेकिन इस बार ऐसी कोई पाबंदी नहीं होगी और साधारण जनता कार्यक्रम में शामिल हो सकेगी।
समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ध्वजारोहण करेंगी। इस कार्यक्रम के लिये कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। इसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही कोलकाता पुलिस शहर की सड़कों पर तलाशी अभियान चला रही है। रेड रोड के विभिन्न इलाकों को पुलिस की कड़ी निगरानी और सुरक्षा से घेरा जा रहा है। रेड रोड को सुरक्षा कारणों से 13 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का प्रभारी डेपुटी कमिश्नर रैंक का एक अधिकारी होगा।
सोमवार को रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान 12 सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। विक्टोरिया मेमोरियल, बिड़ला तारामंडल, सियालदह स्टेशन, शॉपिंग मॉल और मेट्रो स्टेशनों सहित शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
दरअसल पिछले दो वर्षों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित नहीं किया जा सका था। इस वर्ष देश के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ है और इसे भव्य तरीके से आयोजित करने की पूरी तैयारी की गई है।