कोलकाता : आजादी की 75वीं सालगिरह पर पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता भी तिरंगे की रोशनी में डूबा हुआ है। यहां कांकुड़गाछी इलाके में आधी रात को ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मेयर परिषद के सदस्य स्वपन समाद्दार और सुगत बसु भी उपस्थित थे। देश के आजादी के इस अमृत महोत्सव में कोलकाता में भी रोशनी की साज-सज्जा देखते ही बनती है। हावड़ा स्टेशन से लेकर हावड़ा ब्रिज तक और विक्टोरिया मेमोरियल से लेकर इंडियन म्यूजियम तक को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है।
इसके अलावा दिल्ली में लाल किले पर प्रधानमंत्री के हाथों ध्वजारोहण के बाद कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वजारोहण हुआ है। यहां रेलवे, मेट्रो रेलवे, कोल इंडिया के साथ-साथ राज्य विधान सभा, सचिवालय और अन्य जगहों पर भी सुबह-सुबह ध्वजारोहण हुआ है। साथ ही हर गली मोहल्ले चौक चौराहे पर क्लबों में ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ है जहां बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई हैं।