बालुरघाट : उत्तर दिनाजपुर जिले की भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक सहित दो लोगों को पकड़ा है। सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसकी जानकारी दी।
बताया गया है कि रायगंज सेक्टर के अधीन 61वीं बटालियन बीएसएफ के सीमा चौकी भीमपुर के सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय महिला को घुसपैठ के आरोप में पकड़ा। पकड़ी गई महिला का नाम गीता देवी (33) है जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए पकड़ी गयी महिला को हिली थाने को सौंप दिया गया।
इसके अलावा सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रायगंज सेक्टर के अधीन 61वीं बटालियन बीएसएफ की सीमा चौकी गोविन्दपुर के सीमा प्रहरियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को घुसपैठ के दौरान पकड़ा। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद सिहाब इस्लाम (25) है।
इसके अलावा, 13 से 15 अगस्त तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 13 मवेशी, 2347 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप सहित विविध सामग्री जब्त किये। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 5 लाख 97 हजार 675 रुपये आंकी गई है।