कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बुधवार को जेल में जाकर पूछताछ की है। तीन सदस्यीय ईडी की टीम बुधवार को प्रेसीडेंसी जेल गई जहां पार्थ से कई सवालों के जवाब लिए गए हैं।
सूत्रों ने बताया है कि अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद एक काली डायरी के बारे में पूछा गया है जिसमें उन लोगों के नाम लिखे गए हैं जिन्हें कथित तौर पर रुपये पहुंचाए गए। इसके अलावा पार्थ चटर्जी के घर से बांग्लादेश का स्टैम्प लगी हुई रुपयों की गड्डी बरामद हुई है। इसलिए उनसे यह भी पूछा गया है कि करोड़ों रुपये के हवाला कारोबार से उनका क्या कुछ संबंध है। हालांकि उन्होंने ऐसे किसी भी संबंध से फिलहाल इंकार किया है। सूत्रों ने बताया है कि पार्थ ने ईडी अधिकारियों को बहुत अधिक जानकारी नहीं दी है।