कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार सलाहकार समिति के सदस्य एसपी सिन्हा और अशोक साहा अब और पांच दिनों तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे। इन्हें बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। यहां सीबीआई के अधिवक्ता ने इनसे पूछा कि आखिर किसके कहने पर वे नियुक्त पैनल की मियाद खत्म हो जाने के बावजूद शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करते रहे हैं।
मूल रूप से इस मामले में ईडी के हाथों गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की ओर इशारा करते हुए सीबीआई के अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष यह भी जानना चाहा कि क्या मंत्री स्तर पर कोई दबाव इन पर काम करता था। हालांकि दोनों ने कोर्ट के सामने बहुत कुछ नहीं बोला है। सीबीआई के अधिवक्ता ने बताया कि पिछले सात दिनों से सीबीआई हिरासत में थे और लगातार पूछताछ हो रही थी। कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। और अधिक जानकारी के लिए इनसे और पूछताछ करनी जरूरी है इसलिए इन्हें सीबीआई हिरासत में ही रहने दिया जाए। इसके बाद जज ने इन्हें और पांच दिनों तक सीबीआई की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।