कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार में मंत्रियों को बिना पायलट कार और बिना लाल बत्ती का चलने का आदेश दिया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि आज जिस तरह के हालात हैं वैसे में अगर तृणमूल कांग्रेस के नेता मंत्री बिना पायलट कार के चलेंगे तो लोग उन्हें छोड़ेंगे नहीं।
शुक्रवार को न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने तृणमूल सुप्रीमो द्वारा अपने नेताओं मंत्रियों को लाल बत्ती लगी गाड़ी और पायलट कार का इस्तेमाल करने से परहेज करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता को यह सारी सुचिता वाली बातें अब क्यों याद आ रही हैं? तृणमूल कांग्रेस के नेता पब्लिक से मार खाने के डर से 10 से 20 गाड़ियों का काफिला लेकर चलते हैं। इसके अलावा कलकत्ता हाईकोर्ट में अपने खिलाफ आय से अधिक संपत्ति संबंधी दाखिल मामले को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हमारी छवि धूमिल करने की कोशिश हो रही है। आज तक किसी ने भी मुझ पर रुपये लेने का आरोप नहीं लगाया। और सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर तृणमूल कांग्रेस को यह पता था कि भाजपा नेताओं की संपत्ति आय से अधिक बढ़ी है तो इतने दिनों तक खामोश क्यों थे? सीआईडी के जरिए जांच क्यों नहीं कराई?
शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के ”कोई नहीं बचेगा” वाले बयान पर भी दिलीप घोष ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि पार्थ चटर्जी ठीक ही कह रहे हैं। उन्होंने अकेले पाप नहीं किया है और तृणमूल के ऊपर से लेकर नीचे तक के लोग उसमें शामिल हैं। यह बात सारे लोग जानते हैं। इसलिए यह सच है कि कोई बचने वाला नहीं है। पार्थ चटर्जी अगर सच में इस बात पर भरोसा करते हैं तो उन्हें उन लोगों के नाम बताना चाहिए जो इसमें शामिल रहे हैं।