कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना के साथ ही डेंगू भी डराने लगा है। राज्य भर में तेजी से डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है।
कोलकाता में डेंगू के मामलों की संख्या 352 है। 8 वार्डों में संक्रमण सबसे ज्यादा हैं। ये वार्ड हैं 1, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12। साथ ही 5 वार्डों में अन्य वार्डों की तुलना में डेंगू के मामले अधिक हैं। ये हैं 6, 69, 82, 83 और 112।
इन वार्डों में निगरानी बैठकें करने के लिए डिप्टी मेयर अतिन घोष के साथ कोलकाता नगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 22 या 23 अगस्त को बोरो का दौरा करेंगे। विशेष बैठक वार्ड नंबर 8 और इसी तरह वार्ड नंबर 9 में होगी। राज्य के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण की स्थिति ऐसी ही है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि 11 से 17 अगस्त के बीच 535 लोगों में डेंगू के संक्रमण का पता चला। जनवरी से 17 अगस्त तक राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या 4,184 है। उल्लेखनीय है कि हर साल बरसात के मौसम में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई महीनों तक डेंगू का प्रकोप रहता है जिससे हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है।