हावड़ा : हावड़ा जिले में एक युवक की डेंगू से मौत हो गई है। हावड़ा नगर निगम के 49 नंबर वार्ड में इच्छापुर के सियालडांगा इलाके में रहने वाले 22 साल के युवक मिलन रिट की डेंगू से मौत हुई है। इसे लेकर नए सिरे से डर का माहौल बनने लगा है।
ईसूत्रों के अनुसार गत 14 अगस्त को तेज बुखार, बदन दर्द और सिर दर्द के लक्षणों के साथ उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गयी है। मृत्यु प्रमाण पत्र में डेंगू का उल्लेख किया गया है। हालांकि हावड़ा नगर निगम ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। हावड़ा नगर निगम के प्रशासक सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि मौत डेंगू से हुई है, इसके साक्ष्य अभी तक नहीं मिले हैं। उन्होंने यह स्वीकार किया कि उत्तर हावड़ा में कई लोग डेंगू की चपेट में है, ऐसा दावा किया जा रहा है इसलिए नगर निगम इसकी जांच कर रहा है। उधर 49 नंबर वार्ड के निवासियों का आरोप है कि नगर निगम डेंगू नियंत्रण में पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है। हालांकि इस पर सुजय ने कहा कि पूरे क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए धुंए का छिड़काव हो रहा है।