कोलकाता : मवेशी तस्करी के मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने आश्वस्त किया है कि वह सीबीआई को पूछताछ में हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके नाम कोई बेनामी संपत्ति नहीं है और वह हर तरह के सवालों का जवाब दे रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में उनकी पेशी से पहले केंद्रीय एजेंसियों ने उनका चिकित्सकीय परीक्षण कोलकाता के कमांड अस्पताल में कराया है। यहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने उक्त बातें कहीं।
सीबीआई ने शुक्रवार को बीरभूम में भोले बम राइस मिल की तलाशी ली थी। हालांकि पहले केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को वहां प्रवेश नहीं करने दिया गया। करीब 40 मिनट के इंतजार के बाद आखिरकार सीबीआई अधिकारी राइस मिल में घुसे। तलाशी अभियान कई घंटों तक चला। उस राइस मिल में कम से कम 5-6 लग्जरी देसी और विदेशी कारें मिलीं।
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई को कई घंटों की लगातार तलाशी के बाद उस चावल मिल से कई दस्तावेज मिले हैं। इस बीच, जांचकर्ताओं ने अनुब्रत मंडल के करीबी सहयोगियों की बड़ी संख्या में बेनामी संपत्तियों का पता लगाया है। करीब 16.97 करोड़ रुपये के बैंक खाते जब्त किए गए हैं।
मवेशी तस्करी के मामले में मंडल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि अनुब्रत की कोई गलती नहीं है जिसके बाद से वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।