कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती इलाके में बाजार से लौट रहे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना शनिवार की सुबह की है। हत्या का आरोप भाजपा पर लगाया गया है।
जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मृतक की पहचान आलम गाजी (32) के तौर पर हुई है। दावा है कि वह भरतगढ़ बाजार से सामान खरीद कर वापस लौट रहा था तभी शनिवार की सुबह बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उसे पांच गोलियाँ मार दी। एक गोली उसके सीने में लगी है जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। तुरंत स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर बासंती ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने की वजह से वहां से कैनिंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
दावा किया जा रहा है कि इस घटना के पीछे तृणमूल की आपसी गुटबाजी है। हालांकि तृणमूल ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा की राज्य कमेटी के सदस्य सुनीत दास ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के लोग आपस में ही लड़ रहे हैं और एक- दूसरे की हत्या कर रहे हैं। दूसरी ओर बासंती से तृणमूल कांग्रेस के विधायक श्यामल मंडल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के पीछे राजनीतिक कारण है। मैंने पुलिस को कहा है कि जल्द से जल्द ऐसा करने वालों को गिरफ्तार करें।
इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक वजह है या व्यक्तिगत दुश्मनी में हत्या हुई है, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ़्तार किए जाने की खबर है।