कोलकाता : तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व ने पपार्टी के हर स्तर के नेताओं के साथ बैठक करने का फैसला किया है, लेकिन अभी तारीख पर कुछ भी तय नहीं हुआ है। शुरुआत में इस बैठक की तारीख 7 सितंबर तय की गई थी, लेकिन ममता-अभिषेक के पास समय की कमी होने के कारण बैठक नहीं हो सकेगी।
सूत्रों के मुताबिक, अगर वे अपने कार्यक्रम के अनुसार तारीख तय करते हैं तो बैठक के दिन की घोषणा की जाएगी। हालांकि राज्य नेतृत्व ने बैठक की आयोजन का काम पहले ही शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले पर तृणमूल नेता मुंह खोलने से कतरा रहे हैं। हालांकि तृणमूल के एक शीर्ष नेता को यकीन है कि बैठक 15 सितंबर से पहले हो जाएगी, क्योंकि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, उसके बाद महालया और शारदोत्सव, उसके बाद लक्ष्मी पूजा और काली पूजा है। ऐसे में सर्दी के मौसम से पहले दोबारा बैठक करने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए ममता-अभिषेक त्योहार का सीजन शुरू होने से पहले पार्टी के सभी स्तरों के नेताओं के साथ बैठक करना चाहते हैं।
तृणमूल के एक नेता ने बताया कि हमारी पार्टी किसी भी चुनाव को गंभीरता से लेती है। वर्ष 2023 और वर्ष 2024 में लगातार पंचायत और लोकसभा चुनाव हैं तो उस दृष्टि से शीर्ष नेतृत्व ने सही समय पर बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।