कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में इस बार सीबीआई ने अनुब्रत मंडल और सुकन्या मंडल के करीबी विद्युतवरण गायेन के घर पर छापा मारा। रविवार की दोपहर चार लोगों की टीम गायन के घर पहुंची। फिलहाल तलाशी ली जा रही है। अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद विद्युतवरण गायेन का नाम सामने आया।
बताया जा रहा है कि केवल अनुब्रत ही नहीं, बल्कि सुकन्या का भी विद्युतवरण से करीबी संबंध हैं। सीबीआई ने रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बोलपुर में विद्युतवरण गायेन के घर पर छापेमारी की। वह घर पर नहीं था। अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद से वह फरार बताया जा रहा है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जिस घर में सीबीआई ने छापेमारी की उसके आसपास और जमीन है। अधिकारियों को उम्मीद है कि उसके घर की तलाशी से जांच के लिए जरूरी जानकारी मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि विद्युतवरण ने लंबे समय तक बोलपुर नगर पालिका के एक अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम किया है। वह एक ट्रक ड्राइवर था। 2011 में तृणमूल के सत्ता में आने के बाद उसे स्थायी नौकरी मिल गई। सीबीआई द्वारा अनुब्रत को गिरफ्तार करने के बाद, कंपनी के पहले निदेशक के रूप में सुकन्या का नाम सामने आया जबकि दूसरा नाम विद्युतवरण गायेन का है। नगरपालिका की छोटी सी नौकरी से विद्युत इतनी संपत्ति का मालिक कैसे बन गया? उसे इतनी सारी कंपनियों के निदेशक का पद कैसे मिला? सीबीआई इन सवालों का जवाब जानने के लिए विद्युतवरण की तलाश में लगा है।