कोलकाता : कोलकाता के नारकेलडांगा थाना इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की गर्भवती पत्नी को बर्बर तरीके से पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि हमलावरों ने दीपक दास नामक उक्त कार्यकर्ता को चुनाव बाद हिंसा में मारे गये एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने की धमकी भी दी है। घटना रविवार की देर रात की है। आरोप है कि हमला करने वाले तृणमूल विधायक परेश पाल के समर्थक थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दीपक दास की पत्नी के पेट में कई लात मारे गए हैं जिसकी वजह से उसकी और बच्चे की हालत गंभीर है। उन्हें कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमले का आरोप स्थानीय तृणमूल विधायक परेश पाल और पार्षद पापिया सरकार के समर्थकों पर लगा है। दीपक ने बताया है कि परेश पाल ने उसे बुलाया था लेकिन वह नहीं गए थे जिसके बाद रविवार रात के समय सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उनके घर में घुस आए। उन्हें मारा-पीटा, उनके पिता को मारा-पीटा और गर्भवती पत्नी को जमीन पर पटक कर लातों से मारा पीटा है। इन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी इतनी हिम्मत परेश पाल के बुलाने पर नहीं आए। जिस तरह से अभिजीत सरकार को हम लोगों ने मारपीट कर मौत के घाट उतारा था उसी तरह से तुमको भी खत्म करेंगे।
स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए दीपक ने बताया कि घटना की शिकायत करने के लिए वह अपने पिता के साथ थाने गए तो पुलिस ने एक पुराने मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जब हंगामा बढ़ने लगा तो वहां से उन्हें जमानत दी गई। आज सोमवार की दोपहर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष तनुजा चक्रवर्ती के नेतृत्व में नारकेलडाँगा थाने का घेराव किया गया।