कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लाक के बगटुई गांव में 10 लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना में सीबीआई ने और 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय एजेंसी के एक सूत्र ने बताया है कि सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर आगजनी के मामले में 7 लोगों को और तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई अधिकारियों ने इससे पहले मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की थी और कई अन्य के नाम हासिल किए थे। इसके आधार पर नूर अली शेख, शेर अली शेख, बिकिर अली शेख, आसिफ शेख, जासिफ शेख, सैदुल शेख और जमिनुल शेख को गिरफ्तार किया गया हैं। ये सभी बगटुई के रहने वाले हैं। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ सामूहिक हत्याकांड की वारदात में शामिल होने के साक्ष्य हैं।
21 मार्च को बरशाल ग्राम पंचायत के तृणमूल उपप्रमुख भादु शेख की रामपुरहाट के बगटुई चौराहे पर बम मारकर हत्या कर दी गई थी। उस हत्या के बाद रात में गांव के दस घरों में आग लगा दी गई थी जिसमें दस लोगों की मौत हो गई थी। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई मामले की जांच कर रहा है।