कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की रात आसनसोल जेल में गुजरेगी। बुधवार को आसनसोल के विशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने उन्हें 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उसी के मुताबिक आसनसोल जेल में उन्हें ले जाया गया है। वह यहां सात सितंबर तक रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर सीबीआई अधिकारी यहां आकर उनसे पूछताछ कर सकते हैं। उन्हें बुधवार की सुबह जब सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर से आसनसोल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया तो वह खुशमिजाज नजर आ रहे थे लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद वह हताश नजर आए हैं।
खास बात यह है कि मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार उनका पूर्व बॉडीगार्ड सायगल हुसैन भी इसी जेल में बंद है। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान मंडल के अधिवक्ता संदीप गांगुली ने बहुत कोशिश की कि उन्हें खराब सेहत के ग्राउंड पर जमानत मिल जाए लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।