कोलकाता : सीबीआई ने एसएससी भर्ती मामले में कार्रवाई करते हुए एसएससी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य के बांसद्रोनी स्थित के फ्लैट को सील कर दिया है।
बुधवार को कोलकाता के निजाम पैलेस से सीबीआई का एक विशेष दल कोलकाता में सुबीरेश भट्टाचार्य के फ्लैट पर गया और तलाशी अभियान चलाया। बाद में नोटिस देकर फ्लैट को सील कर दिया गया। फ्लैट की सीढ़ियों के पास सुबीर भट्टाचार्य की एक आलमारी थी। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने नोटिस के साथ आलमारी और स्टोर रूम से कई सामान इकट्ठा करने के बाद सील कर दिया। सीबीआई की ओर से जानकारी दी गई है कि बिना सीबीआई की अनुमति के कोई भी उस फ्लैट, आलमारी और स्टोर रूम का इस्तेमाल न करे।
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार एसएससी की अवधि समाप्त होने पर 381 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इनमें से 222 लोगों ने पर्सनैलिटी टेस्ट नहीं दिया था क्योंकि उन्होंने लिखित परीक्षा पास नहीं की थी। शेष 160 ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की लेकिन रैंक बहुत पीछे थी। सीबीआई का मानना है कि सुबीरेश भट्टाचार्य इस पूरी घटना में शामिल हैं।