कोलकाता : वाम मोर्चा ने आगामी 9 सितंबर को सीजीओ कॉम्प्लेक्स अभियान का आह्वान किया है। वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने कहा कि यह अभियान इस मांग पर है कि शिक्षा भ्रष्टाचार की जांच और सारदा और नारद घोटालों की तरह गाय और कोयला तस्करी की जांच बीच में ही नहीं रोकी जाए। वाममोर्चा की बैठक में यह फैसला किया गया है कि अब वाम समर्थक भ्रष्टाचार के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे। बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि जहां एक तरफ सामानों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी से लोग बुरी तरह से परेशान हैं। राज्य में सत्ताधारी दल बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त है। तृणमूल नेताओं और मंत्रियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अब आम लोग भी शामिल होंगे।
वाममोर्चा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल पहले सारदा और नारद घोटालों में शामिल था। उसकी जांच बीच में ही रुक गई। विमान बसु ने कहा कि शिक्षा भ्रष्टाचार की राज्य केंद्रित सेटिंग और तस्करी के घोटालों की जांच को बेकार नहीं जाने दिया जा सकता इसलिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स अभियान का आह्वान किया गया है।
विमान ने कहा कि 2 से 8 सितंबर तक राज्य के सभी जिलों में जुलूस, सभाएं व धरना-प्रदर्शन होंगे। 9 सितम्बर को कोलकाता से वामपंथी समर्थक उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, नदिया जिले से आकर विधाननगर में एक साथ अभियान में शामिल होंगे।