देश-दुनिया के इतिहास में 27 अगस्त का अहम स्थान है। वैश्विक दृष्टिकोण के लिहाज से विमानन के इतिहास में 27 अगस्त की तारीख मील का पत्थर है। इसी तारीख को 1939 में जेट इंजन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी थी। इस विमानन क्रांति ने देशों के बीच की दूरियों को कम कर दिया। आज भले ही आपको देश के एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में एक या दो दिन का समय लग जाए पर दुनिया के किसी हिस्से में आप आसानी से घंटों के अंदर पहुंच सकते हैं।
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1604ः अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना।
1781ः हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।
1870: श्रमजीवी संघ की स्थापना इसी दिन हुई थी। यह भारत का पहला मजदूर संगठन था।
1939: जेट इंजन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।