नयी दिल्ली : देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 92 करोड़ 63 लाख कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 43.09 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों को अबतक 93 करोड़ 94 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। इनमें से राज्यों के पास अब भी 7 करोड़ 64 लाख खुराक मौजूद है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/bHzKBpboER pic.twitter.com/ZjPZGZZACU
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 7, 2021