बनगाँव : पांच वर्षीया बेटी के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर उत्तर 24 परगना के सीमावर्ती इलाके बागदा में कोहराम मच गया है। मामले में बीएसएफ के दो जवान अभियुक्त हैं जिसे लेकर तृणमूल कांग्रेस मुखर होती नजर आ रही है।
पार्टी बीएसएफ की भूमिका पर सवाल खड़े कर रही है। इस सिलसिले में शनिवार की दोपहर तृणमूल का एक प्रतिनिधिमंडल बागदा पहुँचा है। रविवार की दोपहर तृणमूल बागदा में बीएसएफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। जुलूस का नेतृत्व तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष कर सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ इस घटना की खबर लगते ही तृणमूल (टीएमसी) की महिला नेताओं ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा की है। ट्विटर पर मंत्री डॉ. शशि पांजा, डॉ. काकली घोष दस्तीदार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने एक महिला का उत्पीड़न किया जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।