कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की एक बार फिर जमकर सराहना की है। तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस सभा मंच से संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि अनुब्रत मंडल जैसा अच्छा व्यक्ति कोई नहीं है। हालांकि वहीं दूसरी ओर शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार अपने कैबिनेट के पूर्व सहयोगी पार्थ चटर्जी से उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। ममता ने कहा कि पार्थ मामले पर टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि उन पर लगे हुए आरोपों पर न्यायालय में सुनवाई चल रही है।
हालांकि उन्होंने यह जरूर दावा किया कि तृणमूल के खिलाफ साजिश के तहत केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का मनोबल तोड़ने के लिए सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों की छापेमारी चल रही है। अपने भतीजे और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज अभिषेक बनर्जी ने इतना अच्छा संबोधन किया है कि हो सकता है उन्हें कल पूछताछ के लिए नोटिस मिल जाए। उसका दो साल का बेटा है, उसको भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। उसके बाद संभव है कि फिर चंद्रिमा भट्टाचार्य सहित पार्टी के अन्य नेताओं को समन भेजा जाए।
आम लोगों का आह्वान करते हुए ममता ने कहा कि कल अगर फिरहाद हकीम को गिरफ्तार किया जाता है, तो उसमें सोचना नहीं है। खुद समझ आ जायेगा कि सब कुछ साजिश है और फंसाया जा रहा है। इसके अलावा अपने और अपने परिवार की संपत्ति में लगातार होने वाली बढ़ोतरी को लेकर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे राज्य सरकार की ओर से जो भत्ता और पेंशन मिलता है वह भी मैं नहीं लेती हूं।