भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे अभिषेक, शुभेंदु को बेईमान और दिलीप घोष को गुंडा कहा

कोलकाता : सोमवार को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर धर्मतला के मेयो रोड में जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष को आड़े हाथ लिया।

अभिषेक ने शुभेंदु अधिकारी को बेईमान, गद्दार और घूसखोर बताया जबकि दिलीप घोष को उन्होंने गुंडा कहा। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप में हिम्मत है तो मेरे नाम पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दीजिए। उन्होंने दिलीप घोष को ठग कहकर कटाक्ष भी किया। इसके अलावा अभिषेक ने रविवार की रात टी-20 मैच में पाकिस्तान पर भारत की विजय के बाद राष्ट्रीय ध्वज लेने से इनकार करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे होने के नाते उन्हें यह व्यवहार शोभा नहीं देता।

इससे पहले अभिषेक ने टिप्पणी की कि बीएसएफ की नाक के नीचे कोयला और गाय चोरी हुई और वे चुपचाप तमाशा देखते रहे। दरअसल तस्करी का पैसा दिल्ली पहुंच रहा है। पशु तस्करी रोकने में विफल रहा केंद्र और दोष तृणमूल कांग्रेस पर मढ़ दिया। यह तस्करी का घोटाला नहीं है बल्कि गृह मंत्री का घोटाला है। भाजपा को चुनौती देते हुए अभिषेक ने कहा कि पहले छात्र-युवा संगठन से लड़ो, वे 10 गोल करेंगे। बाद में ममता से लड़ाई के बारे में सोचना।

बैठक में दो मुख्य वक्ता ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी थे। तृणमूल नेतृत्व ने बैठक से छात्र-युवा आंदोलन को आक्सीजन देकर तो दूसरी ओर बीजेपी पर हमला बोलकर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *